यूपी : जेल के अंदर दो ग्राम प्रधानों ने ली पद की शपथ

यूपी : जेल के अंदर दो ग्राम प्रधानों ने ली पद की शपथ

चुनाव के बाद विजय झुलूस के दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर किया गया था गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (यूपी), 26 मई (आईएएनएस)| निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में हाल ही में जेल भेजे गए दो नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को जेल में पद की शपथ दिलाई गई। जेलर कमलेश सिंह के मुताबिक, दोनों ने जेल अधिकारियों और पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे के जरिए शपथ ली।
चुनाव के बाद विजय जुलूस निकालते समय निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और अशांति पैदा करने के आरोप में निर्वाचित ग्राम प्रधानों को एक दर्जन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: