जानें कहां कोरोना संक्रमित होने के बाद दो शेरनियों को किया गया आइसोलेट
By Loktej
On
लखनऊ, 8 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी में दो शेरनी गौरी तथा जेनिफर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। सफारी प्रशासन के अनुसार दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। इटावा सफारी के डायरेक्टर के के सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल से शेरनी गौरी व जेनिफर को बुखार आ रहा था। जांच के लिए रक्त व मल के नमूने तीन मई को आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे। छह मई की शाम को दोनों शेरनियों में कोरोना होने की पुष्टि की गई। दोनों शेरनियों को आइसोलेशन में रखा गया है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार शेरनियों का इलाज किया जा रहा है। डायरेक्टर ने बताया है कि दोनों शेरनियों की हालत स्थिर है।
हैदराबाद और फिर इटावा में शेर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लायन सफारी, कार्बेट पार्क और चिड़ियाघरों में कोविड गाइडलाइन के तहत सतर्कता बढ़ा दी गई है।