बिहार: स्नान करने गए 5 बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत
By Loktej
On
आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश पर नहीं बचा पाये बालकों को
बेगूसराय, 3 मई (आईएएनएस)| बिहार के बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़े गड्ढे (चैर) में स्नान करने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर के बाद घघरा गांव के रहने वाले पांच बच्चे पास के ही इटावा चैर (बडे गड्ढे) में स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान ही ये सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए।
आसपास के लोगों ने डूबते बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन चार बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बखरी के थाना प्रभारी बासुकीनाथ झा ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अनुज कुमार, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार, चैंपियन कुमार और संतोष कुमार के रूप में हुई है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है.)
Tags: Bihar