हरियाणा में सोमवार से 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन
इसके पहले मात्र नौ जिलों में दिये थे लोकडाउन के आदेश, बढ़ते हुये केसों के कारण लिया निर्णय
चंडीगढ़, 2 मई (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के प्रसार की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने सोमवार से एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को एक ट्वीट में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के निर्णय की घोषणा की।इससे पहले सरकार ने नौ जिलों पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में सप्ताहांत (वीकेंड) लॉकडाउन का आदेश दिया था। हरियाणा में शनिवार को 13,588 नए कोरोना मामले सामने आए जबकि 125 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है.)