बिहार के इस गाँव में मानवता हुई शर्मसार, एम्ब्युलेंस ना मिलने पर इस तरह ले जाना पड़ा मरीज का मृतदेह
By Loktej
On
अचानक तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग को अस्पताल ले आया गया, पर इमर्जंसी गेट पर ही हुई मौत
कोरोना ने पूरे देश में तांडव मचा कर रखा है। देश के अनेक राज्यों में स्वास्थय इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत बिगड़ चुकी है। ऐसे में बिहार के सासाराम में से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर मानवता का सर शर्म से गिर जाएगा। इस घटना ने देश और राज्य सरकारों के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
सासाराम के एक अस्पताल में सीताराम नामक एक बुजुर्ग की मौत हो गई. 70 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पर अस्पताल के इमर्जंसी गेट पर पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत हो जाने पर परिवार के सदस्यों द्वारा मृतदेह को वापिस ले जाने के लिए एम्ब्युलेंस या शबवाहिनी की मांग की गई। पर दोनों में से कोई भी चीज नहीं मिल पाई, जिसके चलते परिवार द्वारा बाईक पर ही मृतदेह को वापिस घर ले जाया गया।
इस बारे में जब आला अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी ही नहीं होने की बात कही थी। यही नहीं वहाँ खड़ी पुलिस भी उस समय मात्र तमाशा देखने का अलावा कुछ नहीं कर रही थी। जिसके चलते स्थानीय लोगों में घटना के प्रति काफी रोष है।
Tags: Bihar