@MumbaiPolice what sticker should I use in order to go out and meet my girlfriend? I miss her????
— Ashwin Vinod (@AshwinVinod278) April 22, 2021
मुंबई पुलिस की हाजिर जवाबी की प्रशंसक बनी ट्वीटर की दुनिया, आपने देखा या नहीं
By Loktej
On
लड़के ने माँगा प्रेमिका से मिलने की अनुमति, पुलिस ने दिया ये जवाब
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। लोगों को केवल आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाने की अनुमति है। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में धारा-144 लगू है जिसके तहत एक स्थान पर चार से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक है। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही को सीमित करने के लिए पुलिस ने रंग आधारित स्टीकर आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए जारी किया है।इस बीच, एक युवक ने ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका को याद कर रहा था और उससे मिलना चाहता था। इसके बाद उसने पुलिस से पूछा कि वह किस तरह का स्टिकर (पास) इस्तेमाल करे ताकि वो अपनी प्रेमिका से मिल सके।
इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर इस सवाल का जो जवाब दिया है उसने सभी का दिल जीत लिया है। दरअसल इस ट्वीट के जवाब में मुंबई पुलिस ने ‘हैशटैग घर में रहें सुरक्षित रहें' के साथ ट्वीट किया। इस ट्वीट में मुंबई पुलिस ने लिखा ‘हम समझते हैं श्रीमान कि यह आपके लिए बहुत जरुरी है लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारी आपातकालीन या अतिअवश्यक काम की श्रेणी में शामिल नहीं है। साथ ही आगे लिखा “दूरी से दिल और करीब आते हैं और मौजूदा समय में आप स्वस्थ हैं। हम कामना करते हैं कि आप पूरे जीवन एक साथ रहें। यह तो महज एक दौर है।’
We understand it’s essential for you sir but unfortunately it doesn’t fall under our essentials or emergency categories!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 22, 2021
Distance makes the heart grow fonder & currently, you healthier
P.S. We wish you lifetime together. This is just a phase. #StayHomeStaySafe https://t.co/5221kRAmHp
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस का ये जवाब ट्विटर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। लोगों ने पुलिस की हाजिरजवाबी की जमकर तारीफ की। इससे पहले जब एक अन्य यूजर संदीप ने भी अपने दोस्त से मिलने की अनुमति मांगी तो मुंबई पुलिस ने जवाब दिया ‘दोस्त, कोविड के दौरान ऐहतियात बरतने के लिए जो आपका सम्मान करता है, वह आपका दोस्त है। हमें भरोसा है कि आपके मित्र इस बात से सहमत होंगे। कृपया घर पर रहें।’
It seems @MumbaiPolice is telling the chap :
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) April 22, 2021
हम तेरा दर्द समझते हैं यार but इस समय बाहर जाना है ख़तरनाक ...
( Mumbai Police’s epic reply ???????? when a Mumbai resident asked if I go out and meet my girlfriend - does it comes under essential or emergency category services ? https://t.co/rZ67bS3Htr pic.twitter.com/wqPOp301nY