बारामूला में बैंक डकैती में शामिल आरोपी गिरफ्तार
By Loktej
On
जबरन मारुति 800 कार लेकर हुये थे चोर फरार
श्रीनगर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को बारामूला जिले में हाल ही में हुई बैंक डकैती के सिलसिले में गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि ये तीनों हाल ही में हुई बैंक डकैती में शामिल थे।
22 अप्रैल को, तीनों ने पट्टन तहसील में जम्मू-कश्मीर बैंक की शेरबाद खोर बैंक शाखा को लूट लिया। ये लोग पीपीई किट पहने शाखा में दाखिल हुए थे। वे नकदी और बैंक गार्ड की 12 बोर बंदूक के साथ फरार हो गए थे। "वे एक मारुति ऑल्टो कार में आए थे, लेकिन उन्होंने एक व्यक्ति से जबरन मारुति 800 कार छीन लिया और वहां से भाग गए।"