महाराष्ट्र : कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई 13 की मौत
By Loktej
On
आग में झुलसने से हुई मौत, आग के कारणों का पता नहीं
पालघर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के विरार में शुक्रवार तड़के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कम से कम 13 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। विरार फायर ब्रिगेड के अनुसार तिरुपति नगर के 4 मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल में दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड में तड़के करीब 3.15 पर धमाका हुआ और फिर आग तेजी से सभी वॉर्ड में फैल गई ।
इस अस्पताल में कई कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा था। कई कर्मचारियों ने 5-6 मरीजों को आसपास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया। जैसे-जैसे हादसे की खबर मृतकों के परिजनों को लगी वे घटना स्थल पर एकत्रित होने शुरु हुए। किसी ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उनके स्वजन जो पहले से एक गंभीर महामारी से झूझ रहे थे, उनकी इस प्रकार आग में झुलस कर दर्दनाक मौत मिलेगी।
फायर ब्रिगेड ने तीन फायर टेंडर के साथ वहां पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया। एक अधिकारी ने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन जांच जारी है।
विरार के अस्पताल में मरीजों की मौत पर पीएम, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष ने जताया दुख
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर शुक्रवार को दुख जताते हुए कहा, "विरार के एक कोविड -19 अस्पताल में आग लगने की घटना दुखद है। प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "वसई विरार के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना के समाचार से अत्यंत दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "विरार, मुंबई के हॉस्पिटल में आग लगने की दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं उनके परिवारजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति दें और घायलों और अन्य मरीजों को शीघ्र स्वस्थ लाभ दें।"