50 साल बाद 82 वर्षीय चौकीदार से ऑस्ट्रेलिया से मिलने आएगी प्रेमिका
By Loktej
On
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के एक पोस्ट के बाद वायरल हुई प्रेम-कहानी, साथ ही सामने आया नया पहलु
आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार किसी उम्र या सीमा का मोहताज नहीं होता! किसी को किसी से भी प्यार हो सकता है । जैसलमेर के निवासी एक बुजुर्ग ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है। दरअसल एक 82 साल के बुजुर्ग को 50 साल बाद अपना प्यार मिल रहा है । सबसे ख़ास बात यह है कि उनकी प्रेमिका उनसे मिलने के लिये सात समंदर पार करके आ रही हैं । इन दोनों की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही। इन वायरल ख़बरों की मानें तो 70 के दशक में जैसलमेर घूमने आई ऑस्ट्रेलियाई युवती मरीना की मुलाकात जैसलमेर के युवक चौकीदार सुमार राम से हुई और फिर दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करने लगे।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के अनुसार, उनको दिए एक इंटरव्यू में 82 साल के चौकीदार बताते हैं कि यह उन दिनों की बात है जब पहली नजर में प्यार हुआ करते थे। उन्होनें बताया कि जब वह अपने 30 के दशक में थे, तब वह पहली बार अपनी जिंदगी के प्यार से मिले थे। ये 1970 का दशक था और जगह थी जैसलमेर। मरीना नाम की ऑस्ट्रेलियाई महिला पांच दिनों की यात्रा पर घूमने आई थी। तभी दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जैसलमेर शहर की सौंदर्यता मरीना के दिल को छू पाई या नहीं इसका तो नहीं पता लेकिन यह चौकीदार ने उनके दिल में एक ख़ास जगह जरूर बना ली। चौकीदार के लिये उनके मन में प्यार इतना बढ़ गया था कि अपने देश जाते समय मरीना उन्हें "आई लव यू" बोल गईं।
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के अनुसार 82 वर्षीय यह बुजुर्ग बताते हैं “यह पहली नजर का प्यार था, मरीना द्वारा बोला गया आई लव यू आज भी मेरे कानो में गूंजता है।” इसके बाद इन दोनों के बीच चिट्ठियों के जरिए लंबे समय तक बातचीत होती रही। कुलधरा का रहने वाला यह प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपनी यात्रा के लिए 30,000 रुपये का कर्ज लेकर ऑस्ट्रेलिया गया और लगभग तीन महीने तक वहाँ रहा। हालांकि मरीना चाहती थी कि वो हमेशा के लिये वहीं रूक जायें। दरअसल मरीना चाहती थी कि वो शादी करके ऑस्ट्रेलिया में ही रहे। पर चौकीदार अपने परिवार और अपने देश को छोड़ने को राजी नहीं हुआ।
अंततः दोनों राजी खुशी अलग होने के फैसले पर सहमत हो गए। आपको बता दें कि इतने समय बाद अपने प्यार से मिलने की बात को लेकर बुजुर्ग काफी खुश हैं। उन्होने बताया “मैनें तो शादी कर ली लेकिन मरीना ने मेरे इंतजार में अपनी उम्र गुजार दी और इतने लंबे समय बाद मुझे ढूंढ निकाला। 1 महीने पहले ही मुझे मरीना की चिट्ठी मिली, जिससे मुझे पता चला कि मरीना जीवन के इस अंतिम दौर में मिलना चाहती है। वह कहते हैं कि मेरा वर्षों पुराना प्यार मिल गया है , अब हमारी रोज बातें होती है और मरीना जल्द ही मुझसे मिलने भारत आने वाली है।”
इतनी शोहरत और लोकप्रियता पाने के बाद चौकीदार सुमार राम और मरीना के अजब प्रेम की इस गजब कहानी में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खुद चौकीदार का कहना है कि ये जो कहानी सोशल मीडिया पर घूम रही है उससे मेरा कोई इत्तेफाक नहीं हैं। सुमार राम कहते हैं उन्हें और मरीना को लेकर जो खबरें फैलाई जा रही हैं वो बिल्कुल गलत है। ना ही वे ऑस्ट्रेलियाई युवती से प्रेम करते थे और ना ही उसने कभी उसने इनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।
हालांकि कि मरीना के घुमने आने की बात को सही मानते हुए सुमार राम कहते हैं “हां ये सच है कि पचास साल पहले वो यहां घूमने आई थी। हम दोनों के बीच प्यार नहीं बल्कि एक दूसरे के लिए सम्मान था। हम एक दूसरी की इज्जत करते थे।” चौकीदार सुमार राम को दुख इस बात का है कि इस कहानी को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।
Tags: Rajasthan