शहडोल में कुछ स्वास्थ्यकर्मी एक #कोरोना संक्रमित को लेकर खुलेआम शहर के बीच घूमते नजर आए, यही नही कोरोना संक्रमित को लेकर शहर के बीच गन्ने के जूस का आनंद लेते रहे @ndtv @ndtvindia #COVID19India pic.twitter.com/Qg07TcR6ei
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 9, 2021
कोरोना मरीज को ले जा रहे एम्ब्यूलंस कर्मी गन्ने का रस पीने रूक गये, वीडियो वायरल
By Loktej
On
संक्रमित मरीज को ले जा रहे एम्ब्यूलंस कर्मी को सड़क किनारे खड़े रहकर रस पीता देखकर आस-पास लोग हुये भयभीत
देश में जहां कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, वही लोग है की लापरवाही कम करने का नाम ही नहीं ले रहे।आम आदमी हो या स्वास्थय कर्मी, कई बार उनकी लापरवाही अन्य लोगों के लिए खतरा बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के शहडोल में जब एक स्वास्थय अधिकारी ने अपनी अक्ल का प्रदर्शन करते हुये कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर रास्ते में रुककर गन्ने का रस ले रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख जा सकता है की किस तरह स्वास्थय अधिकारी एम्ब्युलेंस में एक कोरोना संक्रमित को लेकर जा रहे थे। तभी बीच शहर में वह रुक गया और गन्ने का रस पीने लगा। जबकि एम्ब्युलेंस में बैठा मरीज मजबूर होकर उसके रह खतम होने की राह देख रहा था। आनेजाने वाले सभी इस तरह से कोरोना मरीज के साथ रास्ते में खड़े स्वास्थय अधिकारी को देखकर काफी भयभीत भी हो रहे थे। स्वास्थय अधिकारी से इस लापरवाही से ना जाने से कितने लोग संक्रमित हो सकते थे। इसी दौरान एक नाराज व्यक्ति ने घटना का वीडियो लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।