नाइट कर्फ्यू से शादियों और व्यापार में हो रही दिक्कत
By Loktej
On
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद से बैंक्वेट हॉल संचालक बेहद परेशान हैं। लोगों ने शादियों और अन्य कार्यक्रमों के लिए बुक कर रखे हॉल्स को अब स्थगित और कैंसल करना शुरू कर दिया है, इतना ही नहीं कुछ लोग तो समय बदलने की बात भी कह रहे हैं। दरअसल अप्रैल महीने के आखिर में दिल्ली में शादियां ही शादियां हैं, ऐसे में लोगों ने शादियों के कार्ड बाट दिए और अपने गिने चुने लोगों को आमंत्रित भी किया है। इतना ही नहीं शादियों के रीति रिवाजों में भी बदलाव किया जा रहा है।
दरअसल दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ बिना काम बाहर घूमने पर पाबन्दियां लगा दी गई हैं। बैंक्वेट हॉल मालिकों के पास लगातार उन लोगों के फोन आ रहे हैं जिन्होंने अप्रैल के महीने में शादियां बुक कर रखी थी। दिल्ली स्थित हॉलमार्क बैंक्वेट हॉल के मालिक कमल अरोड़ा ने आईएएनएस को बताया कि, "हिंदू शादियों से इतने कारोबार जुड़े होतें हैं कि सरकार सोच नहीं सकती। सुबह से करीब 60 फोन आ चुके हैं शादी कैंसल कराने के लिए वहीं जो लोग बाहर से यहां आकर शादी करने वाले थे वो भी शादी कैंसल कर रहे हैं।"
"इस तरह से लोगों के अंदर एक पैनिक सिचुएशन पैदा हो गई है, सरकार एक ई पास देदे शादी वालों के लिए, पहले ही शादियों में लोग कम आ रहे हैं। दिल्ली सरकार को शादी वालों के लिए 10 बजे हटा कर 12 बजे कर देना चाहिए था।" "नाइट कर्फ्यू लगने के बाद से अब तक 8 कार्यक्रम कैंसल हो चुके हैं। 22 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ही शादी है, उससे पहले हमें कोई दिक्कत नहीं, लोग दिल्ली में शादी कैंसल करा कर दूसरे राज्यों में भी जा रहे हैं।"
हालांकि दिल्ली में लगे नाइट कर्फ्यू में उन लोगों को भी असर पड़ा है जिन्होंने दूसरे राज्यों से दिल्ली में शादी समारोह करने का फैसला लिया। यूपी के आगरा निवासी अंकित सचदेवा ने आईएएनएस को बताया कि, "मेरी बहन की शादी दिल्ली में है, लेकिन जिस वक्त हमने सारा कुछ इंतजाम किया, उस वक्त नाइट कर्फ्यू का अंदाजा भी नहीं था, लेकिन दिल्ली में अप्रैल महीने में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद से हमारी परेशानियां बढ़ गई हैं। हम अपने कार्यक्रमों में बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं।" "हमने बैंक्वेट हॉल वाले से गुजारिश की आप रात के कार्यक्रम को दिन में ही करवादें, आखिर उन्होंने अब शादी को 4 बजे से 9 बजे तक का समय दिया है।"
"इससे पहले हमने सोचा कि उसे कैंसल कर दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों में करें लेकिन ऐसा आखिर वक्त में संभव नहीं हो सका था।" दिल्ली स्थित ऑर्चिड बैंकट हॉल के मालिक सौरव चावला ने आईएएनएस को बताया कि, "लोग परेशान हो गए हैं, शादियों के कार्ड बट गये, 10 बजे के बाद कोरोना आ जाएगा और दिन में दुकान खुली है क्या वो ठीक है ?" "अब अचानक दिन में शादी कैसे मैनेज करें समझ नहीं आ रहा है, पिछली साल शादियां नहीं हुई। इसका कुछ समाधान निकलना चाहिए। भारत में आगामी दिनों में बहुत शादियां हैं।"
दिल्ली की बैंक्वेट हॉल की एक एसोसिएशन जिसका नाम कम्युनिटी वेलफेयर बैंक्वेट एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष रमेश डांग से इस मसले पर बात की उन्होंने आईएएनएस को बताया कि, "हमारे व्यापार पर इस नाइट कर्फ्यू से असर पड़ा है हमने इस मसले पर दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।" "दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद से लोगों के फोन आना शुरू हो गए हैं कि आप हमारा कार्यक्रम स्तगित करदें या कैंसल कर दें।" "दिल्ली में कुल करीब 1000 बैक्वेट हॉल हैं, जिनपर इस नाइट कर्फ्यू की सीधी मार पड़ रही है। इसलिए हमने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि नाइट कर्फ्यू को 22 अप्रैल तक ही रखा जाए।" "इसके बाद सामान्य रूप से चलने दिया जाए और लोगों को वैडिंग कार्ड से ही घर जाने की इजाजत दी जाए।"
Tags: Corona Virus