त्यौहार मनाने उड़िसा प्रवासी श्रमिक वतन पहुंच रहे

विगत शुक्रवार 500 श्रमिक ओखा-पुरी एक्सप्रेस से गंजाम पहुंचे; गाँव में शुरू हो रहे त्यौहारों को मनाने पहुंचे श्रमिक, तंत्र हुआ परेशान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के समय में जहां एक राज्य में से अन्य राज्य में आने-जाने पर रोक लगी हुई है, वही शनिवार को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों से करीब 500 श्रमिकों के ओरिस्सा के गंजाम पहोंचने पर तंत्र में हड्कंप मच गया है। ओरिस्सा में शुरू होने वाले कुछ त्यौहार जैसे की डांडा नाता और तारा तारिणी में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने गाँव पहुंचे है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुये पोलासरा के एक 30 वर्षीय युवक जो की अपने मित्रों के साथ यहाँ पहुंचा था, उसका कहना है की एक बार त्यौहार खतम हो जाएंगे तो वह वापिस चले जाएंगे। अप्रेल महीने के तीसरे सप्ताह में वह शायद सूरत के लिए निकल जाएंगे। पिछले साले, वह लोकडाउन के दौरान अपने मित्रों के साथ गाँव वापिस आ गया था। जहां से पाँच महीने पहले ही वह सूरत आए थे। 
Tags: 0