केदारनाथ दर्शन को गये तीर्थयात्रियों समेत 7 की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत
By Loktej
On
केदारनाथ से एक दुःखद खबर सामने आई है। यहां एक हेलीकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में केदारनाथ दर्शन को गये छः तीर्थयात्रियों समेज हेलीकॉप्टर का चालक भी है। ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। केदारनाथ धाम से दो किमी दूर गरुड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से ये हादसा हो गया।
ऐसा माना जा रहा है कि हादसा फॉग और पुअर विजिबिलिटी की वजह से हुआ। संभव है कि हेलीकॉप्टर किसी पहाड़ी से टकराया हो। जैसे ही हेलीकॉप्टर गिरा, उसके ईंजन में आग लग गई और जोर का धमाका हुआ। इसी वजह से हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए लोगों के शव घटना स्थल पर इधर-उधर बिखरे दिये।
#WATCH उत्तराखंड: फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/zksYKP0ADc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर ने मीडिया को बताया कि घटना सुबह करीब 11.40 बजे हुई। जांच के बाद हेलीकॉप्टर हादसे का पता चलेगा। डीएम की ओर से मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है।
राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी शोक संदेश में हादसे के शिकार लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की गई है।
बता दें कि केदारनाथ के दर्शन के लिये पहुंचने के लिये हेलीकॉप्टर की मदद लेने वाले यात्रियों को हेलीकॉप्टर में सवार होकर दो संकरी घाटियों के से होकर गुजरना पड़ता है। इस दौरान अगर कोहरा और बादल हों तो ये सफर जानलेवा बन जाता है। कई बार तो हेलीकॉप्टर की सेवा खराब मौसम की वजह से लंबित रहती है या कैंसिल भी हो जाती है।
Tags: Kedarnath