2024 पर नजरें गड़ाए राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी 'पदयात्रा' करेंगे!

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का रविवार को अंतिम दिवस रहा। जानकारी के मुताबिक शिविर में पार्टी के आला नेताओं ने मंथन करने के बाद एक फैसला यह लिया है की 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में एक बार फिर ताकत झोंकने के लिए राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे।
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की यह पदयात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक की रहेगी जो लगभग 1 वर्ष में पूरी होगी। देशभर के कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं को इस रैली के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
उधर चिंतन शिविर में कांग्रेस में G3 के नाम से अलग धड़ा बनाए हुए नेतृत्व परिवर्तन के पक्षधर नेताओं ने पार्टी में संसदीय बोर्ड के गठन की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार इस मांग को मान लिया गया है और अब पार्टी में एक संसदीय बोर्ड का गठन किया जाएगा।