भारत ने किया प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण, 500 मीटर तक के लक्ष्य का कर सकता है खात्मा

भारत ने किया प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण, 500 मीटर तक के लक्ष्य का कर सकता है खात्मा

500 से 1000 किलोग्राम तक के बॉम्ब ले जाने की है क्षमता

बुधवार को भारत द्वारा सतह से सतह पर हमला करने वाली प्रलय मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल 150 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक का लक्ष्य भेदन करने की क्षमता है। डीआरडीओ द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई थी। डीआरडीओ द्वारा यह परीक्षण उड़ीसा तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से की गई थी। मिसाइल में सॉलिड फ्यूल का इस्तेमाल किया गया है। 
सूत्रों के अनुसार, परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी प्रकार के टेस्ट सफलतापूर्वक पूर्ण किए थे। प्रलय मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक के बॉम्ब ले जाने के लिए सक्षम है। मिसाइल के परीक्षण के दौरान उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इस दौरान मिसाइल ने अपने लक्ष्य का भेदन किया था। 
Tags: India