सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जीटी नानावती नहीं रहे!

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जीटी नानावती नहीं रहे!

1984 दंगे और 2002 गोधरा दंगो के जांच आयोग के प्रमुख सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नानावती का शनिवार को न्निधान हो गया था। जस्टिस नानावती ने साल 1958 में बॉम्बे हाई कोर्ट से अपनी लीगल प्रैक्टिस शुरू की थी। साल 1979 में उन्हें गुजरात हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। गुजरात हाईकोर्ट में जज बनाए जाने के बाद साल 1993 में उन्हें उड़ीसा हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया था। 
जस्टिस नानावती का जन्म 17 फरवरी 1935 को हुआ था। इसके बाद उन्होंने 6 मार्च 1995 में सुप्रीम कोर्ट में जज का पद सँभाला। 16 फरवरी 2000 तक वह सुप्रीम कोर्ट के जज बने हुये थे। सुप्रीम कोर्ट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 1984 के सीख विरोधी दंगे और 2002 के गोधरा दंगो की जांच के लिए बनाए गए आयोगों की अध्यक्षता की थी।
Tags: India