नीट यूजी की परीक्षा नहीं होगी स्थगित, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी जानकारी

नीट यूजी की परीक्षा नहीं होगी स्थगित, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी जानकारी

परीक्षा पास करने के प्रयासों को बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं

शुक्रवार को नीट यूजी परीक्षा के बारे में जानकरी देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजंसी ने जानकारी दी की मेडिकल उम्मीदवारों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा। बता दे की 12 सितंबर 2021 को नीट की परीक्षा होने वाली है।
NTA डीजी विनीत जोशी ने इंडिया टीवी से की गई बातचीत में कहा की CBSE और NEET की तुलना नहीं की जा सकती। यह परीक्षा 12 सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा के लिए अटेम्प्ट बढ़ाने के बारे में बात करते हुये अधिकारी ने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि नीट में कई प्रयास के संबंध में कोई भी निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा। हालांकि अभी प्रयासों को बढ़ाने को लेकर कोई भी योजना नहीं है। 
उल्लेखनीय है कि कई छात्र इस साल NEET को स्थगित करने की मांग कर रहे है। क्योंकि परीक्षा की तारीख CBSE बोर्ड इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा तथा अन्य प्रवेश परीक्षाओं के साथ भीड़ रही है। इसके अलावा एक ही सप्ताह में दो प्रमुख विज्ञान के पेपर होने को लेकर भी छात्र काफी चिंता में है।
Tags: India