
मोदी की नई टीम में मिली 3 गुजराती चेहरों को जगह, 2 को मिला प्रमोशन
By Loktej
On
मनसुख मांडवीया को बनाया गया कैबिनेट मंत्री
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुरुवार शाम को मंत्रीमंडल का विस्तरण किया गया। नए मंत्रिमंडल में शामिल सभी सदस्यों के नाम जाहीर हो चुके है, जिसके ऊपर से यह कहा जा सकता है कि इस बार भी पीएम मोदी के कैबिनेट में गुजरातियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है। नए मंत्रीमंडल में गुजरात से परसोत्तम रूपाला, मनसुख मांडवीया के साथ-साथ दर्शना जरदोश, डॉ महेंद्र मुंजपरा तथा देवुसिंह चौहान का नाम शामिल है।
मंत्रीमंडल के विस्तरण में 10 मंत्रियों को प्रमोशन दिया गया था, जबकि 33 नए चेहरे शामिल हुये। गुजरात से 3 नए सदस्यों के साथ अब मंत्रीमंडल में कुल गुजरातियों मंत्रियों को संख्या 7 हो चुकी है। बता दे कि मंत्रीमंडल में पहले से ही एस. जयशंकर और अमित शाह विभिन्न पद पर बिराजमान है। शाम को हुये विस्तरण के बाद सभी नए मंत्रियों द्वारा शपथग्रहण किया गया था।
Tags: India