भगौड़े मेहुल चौकसी की तस्वीरें आई सामने, दिख रहे चोट के निशान

भगौड़े मेहुल चौकसी की तस्वीरें आई सामने, दिख रहे चोट के निशान

मेहुल का आरोप कि उसके साथ हुई हैं मारपीट, पीएनबी घोटाले में आरोपी है मेहुल

भारत में बड़ा घोटाला करके देश से भागने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की पहली तस्वीरें डोमिनिका से सामने आई हैं। आपको बता दें कि चार दिन पहले हुई गिरफ्तारी के बाद से मेहुल चोकसी फिलहाल डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की कस्टडी में है।
सामने आई तस्वीरों में मेहुल को जेल में बंद देखा जा सकता है। वहीं कुछ और तस्वीरों में मेहुल के हाथ पर चोट के निशान देखे जा सकते है। मेहुल चोकसी की ये तस्वीरें एंटीगुआ न्यूज़रूम की ओर से जारी की गई हैं। मेहुल चोकसी की तरफ से ये आरोप लगाया गया है कि उसके साथ डोमिनिका की जेल में मारपीट की गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले, अचानक ही एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहे भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया था।
मुकुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की हैं।
इस मामले में अधिकारियों ने बताया था कि सीबीआई चोकसी पर लगे सभी आरोपों की हर तरह से जांच कर रही हैं। साथ ही इंटरपोल ने भी एजेंसी के अनुरोध पर मेहुल के खिलाफ 'रेड कॉर्नर नोटिस' जारी किया है।
Tags: