बॉलीवुड : ‘एक नंबर के जेबकतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।‘ जानिए क्यों फ्रांस पर जमकर बरसा ये अभिनेता

बॉलीवुड : ‘एक नंबर के जेबकतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।‘ जानिए क्यों फ्रांस पर जमकर बरसा ये अभिनेता

सोशल मीडिया पर अन्नू कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्रांस के एक ट्रेन में बैठे घटी एक घटना का जिक्र करते नजर आ रहे

बॉलीवुड के सदाबहार कलाकार और छोटे के एंकर अन्नू कपूर इन दिनों फ्रांस में हैं और फिलहाल उनका ये टूर बहुत अच्छा नहीं जा रहा है। फ्रांस में अन्नू कपूर एक बड़े हादसे के शिकार हो गए। इसके बाद अन्नू कपूर इस देश पर जमकर बरसे। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्रांस के एक ट्रेन में बैठे नजर आ रहे हैं और अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। खुद अन्नू कपूर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में अन्नू कहते हैं, ‘पेरिस के पास ट्रेन में सामान चढ़ा रहे थे, तो वहां कुछ हेल्प करने के लिए आए और मेरा प्राडा का बैग चोरी करके ले गए, उसमें बहुत सारा कैश रखा हुए था, मेरी आईपैड था, मेरी डायरी थी, मेरा क्रेडिट कार्ड था… सब कुछ चोरी करके ले गए। तो जब भी फ्रांस आप लोग आओ तो बहुत ख्याल रखना। एक नंबर के जेबकतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी पेरिस पहुंचकर मैं पुलिस में कंप्लेन लिखवाऊंगा। यहां के रेलवे वालों ने हेल्प किया है कि वो साथ में चलकर कंप्लेन लिखवाने में मेरी मदद करेंगे। तो जरा आप भी ख्याल रखिएगा, अगर कभी फ्रांस आएं तो चोरों से सावधान रहें और बहुत होशियारी बरतें। मेरे साथ बहुत बड़ी घटना घटी है। थैंक गॉड पासपोर्ट मेरे पास है, लेकिन मेरा क्रेडिट कार्ड चला गया, सारे कैश चले गए।’
आपको बता दें, अपनी अदाकरी और प्रजेंटेशन से कई शोज करने वाले अन्नू कपूर टीवी और सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम है। 90 के दशक में घर-घर में लोग उन्हें पहचाना था। उन्होंने लोगों को अंताक्षरी का खेल खेलना सिखाया। उन्होंने ‘शौकीन’, ‘धर्म संकट में’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘जॉली एलएलबी शौकीन’ और ‘विकी डोनर’ जैसी फिल्मों में काम किया।