महंगाई के चलते बिगड़ रहा है गृहिणीयों का बजट, हर चीजों की कीमत में हो रहा है जबर्दस्त इजाफा

महंगाई के चलते बिगड़ रहा है गृहिणीयों का बजट, हर चीजों की कीमत में हो रहा है जबर्दस्त इजाफा

देश भर में लगातार चढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण अब महंगाई भी काफी बढ़ गई है। बढ़ती हुई महंगाई के कारण हर किसी की जेब पर असर पड़ रहा है। बढ़ती हुई महंगाई के बीच सब्जियों की कीमत में भी काफी इजाफा देखा जा रहा है। सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण गृहिणीयों के घर का बजट भी बिगड़ चुका है। जिसके चलते आम आदमी को अपना जीवनयापन करने में भी काफी दिक्कत हो रही है।
सब्जी मार्केट की बात करे तो फिलहाल हरी सब्जियों की कीमत दोगुना बढ़ गई है। बाजारों में पहले की तरह सब्जियों के बड़े-बड़े ढेर भी नहीं दिखाई देते। पालक, भिंडी, परवल तथा लौकी की कीमतों में होने वाले इजाफे के कारण हर कोई परेशान है। यहीं नहीं गर्मी की सीजन में ठंडक देने वाला नींबू भी कई स्थान पर 10 रुपये तक मिल रहा है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में सब्जियों की किस्मत आसमान को छु रही है।