
मुगालते में ना रहना, डिलीट करने के बाद भी स्मार्टफोन से हटते नहीं हैं फोटोग्राफ
By Loktej
On
आए दिन हम अपने मोबाइल में से कई चीजों को डिलीट करते रहते है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी की कई बार आप स्मार्टफोन से जो डोक्यूमेंट्स, ई-मेल या मीडिया फाइल डिलीट करते है, वह हकीकत में फोन में ही रहते है। हमारे स्मार्टफोन में हम कई काम ऐसे करते है कि जिसके चलते हमारे फिवास में कई फाइल सेव होती रहती है। इसमें कई बार व्यक्ति के निजी पल, वीडियोज़ भी शामिल होते है।
आम तौर पर तो हम उन्हें मोबाइल में से डिलीट बटन दबाकर दूर कर देते है। हालांकि हम आपको बता दे कि यह तस्वीर असलियत में पूरी तरह से डिलीट नहीं हो पाती। फिलहाल ही एंटीवायरस सॉफ्टवेर कंपनी अवास्ते द्वारा एक शॉपिंग वैबसाइट से 20 सेकंड हेंड मोबाइल खरीदे गए। इसके बाद एक सॉफ्टवेर की मदद से उन्होंने इन मोबाइल में से सभी फोटोग्राफ़्स रिस्टोर किए।
कंपनी के बताए अनुसार, इन स्मार्ट फोन में से तकरीबन 40 हजार तस्वीरें रिट्राइव की गई थी। जिसमें से तकरीबन 1 हजार तस्वीरें अश्लील थी। इसी बात से साबित हो गया था कि स्मार्ट फोन में फाइल्स को डिलीट करने के बाद भी वह बेचने के लायक नहीं बनता है।
Tags: Feature