एप्पल ने अपना अब तक का सबसे सस्ता 5G सपोर्ट वाला आईफोन लॉन्च कर दिया है

एप्पल ने अपना अब तक का सबसे सस्ता 5G सपोर्ट वाला आईफोन लॉन्च कर दिया है

नया हैंडसेट तीन कलर विकल्पों के साथ लॉन्च

मोबाइल जगत में जानी-मानी और लोकप्रिय कंपनी एप्पल ने अपना 5G सपोर्ट वाला आइफोंन लॉन्च किया है। आईफोन का ये मॉडल अब तक का सबसे सस्ता मॉडल है। साथ कंपनी ने आईफोन 13 और आईफोन 13 Pro के लिए अपने नए कलर वेरिएंट भी पेश किए हैं।
आईफोन SE 2020 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च आईफोन के नए मॉडल की बात करें तो इसके डिजाइन में SE 5G की अपेक्षा कोई बड़ा बदलाव नहीं बस ये 5G सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। इसमें 4।7-inch की Retina HD स्क्रीन, फोन के फ्रंट और रियर दोनों ही साइड आईफोन 13 जैसे प्रोटेक्टिव ग्लास दिया गया है। इस फोन में आईफोन 13 सीरीज वाला A15 Bionic चिसपेट दिया गया है। इसके साथ ही लेटेस्ट अफोर्डेबल फोन में कुछ और चीजें जोड़ी गई हैं। लेटेस्ट चिपसेट में 6-core CPU, 4-core GPU और 16-core Neural Engine मिलता है, जो लाइव टेक्स्ट जैसे फीचर्स को इनेबल करता है।
अपने नए मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि इस नए आईफोन SE 5G में बेहतर बैटरी लाइफ, Smart HDR 4, Photographic Styles, Deep Fusion और पोर्टरेट मोड जैसे फीचर्स के साथ 12MP सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। नया हैंडसेट तीन कलर विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
आपको बता दें कि अमेरिक में ये आईफोन SE 5G 64GB वेरिएंट 429 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ है। भारत में इसकी कीमत 43,900 रुपये है। वहीं आईफोन SE 2020 के बेस वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 42,500 रुपये था। ये स्मार्टफोन तीन कलर और तीन स्टोरेज कैपेसिटी विकल्प में उपलब्ध होगा। इसे 11 मार्च से खरीदा जा सकेगा और इसकी शिपिंग 18 मार्च से शुरू होगी।
Tags: Apple