
टैटू से हो सकता है संक्रमण
By Loktej
On
आजकल टैटू बनवाना एक स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है। माता पिता के प्रति प्यार हो या अपने पार्टनर के प्रति प्यार का इजहार करना हो या किसी व्यक्ति विशेष की याद को दिल में संजो कर रखना हो इसके लिए युवा टैटू बनवाने लगे हैं।
टैटू का क्रेज
टैटू का क्रेज युवाओं पर इस कदर है जिसका कहना ही क्या। कलाई, हाथ, गर्दन, कमर पर तो टैटू बनवाते ही थे पर अब तो युवा अपने अन्तः अंगो पर भी टेटू बनवाने से गुरेज नहीं करते। टैटू बनवाना ही बड़ी बात नहीं है उसकी देखभाल भी करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं करते ही तो वे संक्रमित भी हो सकते हैं।
टैटू का शौक
टैटू का शौक रखते हैं और नया-नया टैटू बनवाया है तो इसकी खास देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। खासकर 24 घंटे तो इसकी विशेष देखभाल जरूरी है। टैटू आर्टिस्ट भी सलाह देते हैं कि टैटू गुदवाते समय बैक्टीरियल संक्रमण से बचाना बहुत जरूरी है। इनके अनुसार टैटू बनवाने के बाद कई सावधानियों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
24 घंटे तक इस पर पट्टी बंधी होनी चाहिए क्योंकि इतने पर तक इस पर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए टैटू वाली सतह को धूल और हर तरह के इंफेक्शन से बचाने की जरूरत है। 24 घंटे बाद पट्टी हटाने के बाद हल्के ठंडे या गुनगुने पानी से टैटू एरिया को धोना चाहिए। 24 घंटे बाद इसमें किसी प्रकार की खुजली होती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
पहले तीन दिन तक इसमें प्रोएक्टिव ऑइंटमेंट लगाना चाहिए। लोशन और मॉइस्चराइजर लगाने से भी बचना चाहिए। टैटू वाले हिस्से को धूप से बचाकर रखना चाहिए, क्योंकि धूप से टैटू का रंग कमजोर होने का खतरा रहता है।
Tags: