With a pre-wedding shoot like this, can't imagine the kind of circus the marriage would entail...???????? pic.twitter.com/bP9ye9AzXe
— •????????????????????????????????• (@Tall_Dreams) February 23, 2022
आजकल प्रि-वैडिंग शूट का चलन है; इस अनोखी थीम वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा!
By Loktej
On
आज सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन गया है जो लोगों को हंसने-हंसाने का मौका देता है। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इन वीडियो में कई शादी के वीडियो भी होते है और कई उसके पहले किए गए प्री-वेडिंग फोटोशूट के, ऐसा ही एक प्री-वेडिंग फोटोशूट का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पा रहे है। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि यह शादी एक सर्कस बन गई है। तो आइए देखते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या है जो यूजर्स को मदहोश कर रहा है।
क्रिएटिविटी के चक्कर में कुछ फोटोग्राफर्स की मानसिकता ऐसी होती है कि रिजल्ट देखते ही लोग हंसने लगते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग फोटोशूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप जरूर हंसेंगे। वायरल वीडियो मंदिर में शूट किया गया प्रतीत होता है। जहां ये कपल अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा रहा है।
वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तहलका मचा रहा है। हालांकि, वीडियो कहाँ शूट किया गया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो को चेतना नाम के एक ट्विटर यूजर ने Tall_Dreams हैंडल से शेयर किया है। कुछ ही समय पहले शेयर किए गए इस वीडियो पोस्ट को अब तक कई लोगों ने लाइक किया है और इसे 1000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। तभी तो लोग लगातार वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जहां कुछ लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं तो कुछ लोगों ने सवाल भी उठाया है कि मंदिर में इस फोटोशूट की इजाजत कैसे दी गई? वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि भारतीय शादी आजकल किसी सर्कस से कम नहीं है। फिर एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया कि शादी के बाद लड़के के साथ ऐसा होता है। कुल मिलाकर लोगों ने इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स को यह काफी फनी लग रहा है।