क्या आपने कभी टेस्ट किया है गुलाब जामुन समोसा,, देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By Loktej
On
सोशल मीडिया पर अभिषेक नाम के फूड ब्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
आजकल इंटरनेट पर विभिन्न कोंबिनेशन का अनोखा ट्रेंड चल रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन इसके अनोखे वीडियो वायरल होते रहते है। कभी फायर पानीपूरी तो कभी आइसक्रीम भजिए बनाकर कई फूड ब्लॉगर अपना वीडियो शेयर करते है। ऐसे में एक और अजीबोगरीब कोंबिनेशन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें समोसे और गुलाब जामुन को मिक्स कर दिया गया है।
समोसा और गुलाब जामुन दोनों ही ऐसी चीज है, जिसका नाम सुनते ही आपके मुंह में से पानी गिरना शुरू हो जाता है। हालांकि यदि आपको कोई समोसे के अंदर गुलाब जामुन भरकर दे तो आपको कैसा लगेगा? अजीब लाग्ने वाले इस कोंबिनेशन का वीडियो अभिषेक नाम के फूड ब्लॉगर ने शेयर किया था। जिसमें उसने खुद भी यह समोसे टेस्ट किए थे। वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति समोसे की शीट में मसालों की जगह पर गुलाब जामुन भरकर उसे समोसे का आकार देता है और उसके बाद उसे तल देता है। इसके बाद अभिषेक यह अतरंगी कॉम्बो टेस्ट करता है। उसके चेहरे पर से ही देखा जा सकता है की उसे यह कोंबिनेशन जरा भी पसंद नहीं आता है।
अभिषेक द्वारा यह वीडियो thefoodiehat नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो को अब तक 1.40 लाख से अधिक लोग देख चुके है। जिस पर हर कोई काफी फनी कमेंट्स भी दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुये लिखा कि अब समय आ चुका है कि यह गृह छोड़ दिया जाए। तो कई लोगों ने गुस्से में लिखा है कि क्यों इस तरह समोसे के सत्यानाश कर रहे हो। इस तरह के कई कमेंट्स द्वारा लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।
Tags: Feature