
क्या आपको भी है बाथरूम में फोन ले जाने की आदत, हो सकती है यह गंभीर बीमारी
By Loktej
On
कमोड में लंबे समय तक मोबाइल लेकर बैठे रहने से हो सकती है कई तरह की बीमारियाँ
आज कल हर किसी को अपने पास हर समय के लिए फोन चाहिए। यहाँ तक की लोग अब टोयलेट में लेकर भी जाते है। हालांकि यदि आप की भी यही आदत है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। आपकी यह आदत आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है। इस आदत के चलते आप खतरनाक बीमारी का शिकार भी बन सकते है।
कई लोग टॉयलेट के कमोड पर बैठकर मोबाइल में समाचार पढ़ने से लेकर सोशल मीडिया साइट्स चलाते है और चेटिंग करते है। हालांकि बता दे की शौचालय में लंबे समय तक बैठे सहने से गुदामार्ग और गुदा के नीचे की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ता है, जिससे की पाइल्स का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इसके अलावा शौचालय में मोबाइल रखने से आप बेकटेरिया के शिकार भी बन सकते है। टॉयलेट में रहे बेकटेरिया मोबाइल पर चिपक जाते है। हालांकि बाहर आने के बाद आप अपने हाथ तो धो लेते है। पर मोबाइल पर लगे बेकटेरिया फिर एक बार फिर से हाथ पर आ जाते है, जिसके चलते आपको इन्फेक्शन भी हो सकता है।
Tags: Feature