इसे कहते है कर्मों का फल; कुत्ते को परेशान कर रहा था व्यक्ति, गौमाता ने आकर सिखाया सबक

इसे कहते है कर्मों का फल; कुत्ते को परेशान कर रहा था व्यक्ति, गौमाता ने आकर सिखाया सबक

कुत्ते के कान खींच कर और गला पकड़ कर परेशान कर रहा था युवक, IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इन वीडियो में कई वीडियो काफी मजेदार होते है, ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति जो की एक कुत्ते को परेशान कर रहा था तो उसका बदला लेने के लिए वहाँ खड़ी गाय आगे आई और व्यक्ति को सबक सिखाया था। 
वायरल हुये वीडियो में देखा जा सकता है की एक व्यक्ति सड़क पर एक कुत्ते के कान और गले को पकड़ कर अपनी और खींचते हुए उसे परेशान कर रहा था। खुद के आनंद के लिए व्यक्ति श्वान को काफी परेशान कर रहा था और श्वान कुछ नहीं कर पा रहा था। पर अचानक से ही वहाँ एक गाय आती है और पहले तो वहाँ से कुत्ते को एक तरफ करती है और उसके बाद आदमी पर हमला कर देती है।
वायरल हुये इस वीडियो को IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1.5 लाख से अधिक लोग देख चुके है। इसके अलावा कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर करने के साथ अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। वीडियो पर कमेंट करते हुये एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते है इंस्टंट रिजल्ट। वहीं अन्य कई यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।