आज जेईई एडवांस का परिणाम घोषित, जयपुर के मृदुल रहे देशभर में शीर्ष

आज जेईई एडवांस का परिणाम घोषित, जयपुर के मृदुल रहे देशभर में शीर्ष

आल इंडिया टोपर मृदुल को मिले 360 में से 348 अंक

आईआईटी समेत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अनिवार्य जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। आज घोषित हुए परिणाम में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया है। आल इंडिया टोपर मृदुल को 360 में से 348 अंक मिले है, जो परीक्षा के इतिहास में अब तक किसी छात्र द्वारा प्राप्त सबसे ज्यादा अंक है। आपको बता दें कि इससे पहले मृदुल ने जेईई मेन्स में भी टॉप किया था।
आपको बता दें कि देश भर में शीर्ष पर रहे मृदुल अब आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते है। वह भविष्य में अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। उनके पिता प्रदीप अग्रवाल एक निजी फर्म में अकाउंट मैनेजर हैं। इससे पहले जेईई मेन्स में भी मृदुल ने 100 पर्सेंटाइल के साथ देश में टॉप किया था। उन्हें 300 में से 300 का स्कोर मिला।
आंकड़ों की बात करें तो जेईई एडवांस में देश भर से 1.41 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 41862 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। परिणाम आज सुबह 10 बजे घोषित किया गया।

Related Posts