अजगर को गोद में रखकर लोरी सुना रही है यह छोटी लड़की, देखें वायरल वीडियो

अजगर को गोद में रखकर लोरी सुना रही है यह छोटी लड़की, देखें वायरल वीडियो

हम सभी को किसी न किसी चीज से डर जरूर लगता होगा। पर पिछले कुछ समय पर सोशल मीडिया पर वायरल हुये एक तस्वीर में दिखाई दे रही इस लड़की को मानो डर नाम की चीज के बारे में कुछ मालूम ही नहीं है। आम तौर पर एक आम आदमी छिपकली देखकर भी डर जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल लड़की एक बड़े से अजगर के साथ आराम से बैठी है, मानो वह वहाँ पर है ही नहीं। 
वीडियो इंस्टाग्राम यूजर 'yournaturegram' द्वारा शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि में तो यह वीडियो देखता ही रह गया। वीडियो को अब तक 14 लाख से भी अधिक व्युज मिल चुके है। कई यूजर्स इस बारे में अपने प्रतिभाव दे रहे है। इसमें से एक यूजर ने यहाँ तक कहा कि वह अपने मोबाइल में अजगर को इंस्टोल कर रही है।
Tags: Feature