पहाड़ों के बीच का यह रास्ता है काफी खतरनाक, एक भूल और आप गिर सकते है हजारो फिट गहरी खाई में

पहाड़ों के बीच का यह रास्ता है काफी खतरनाक, एक भूल और आप गिर सकते है हजारो फिट गहरी खाई में

भारत के पहाड़ी इलाकों में कई खतरनाक सड़क है, जिस पर से स्थानीय लोग आए दिन गुजरते रहते है। हालांकि उनके लिए यह काफी सामान्य बात हो गई है। हालांकि जो लोग इन सड़कों पर से पहली बार गुजरते है उनके लिए यह काफी खतरनाक होता है। ऊंची पहाड़ियों के साथ कई बार गहरी खाई यात्रियों की साँसे रोक सकती है। इन सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मात्र उन लोगों के लिए ही मुमकिन होता है, जो काफी अनुभवी होते है। 
पहाड़ों से घिरे हुये इन इलाकों में स्थानीय लोगों को काफी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है। इसका विडिओस सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। वायरल वीडियो में एक ट्रक को दिखाकर बताया गया कि यह ट्रक उत्तराखंड के एक गाँव जौहर खाई से मिलम की और जा रहा था। जो की दुनिया के सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। 
वीडियो के कैप्शन में कहा गया कि इस सड़क पर पहोंचने के लिए तीन से चार दिन का ट्रेकिंग कर्णा पड़ता है और 40 से 50 किलोमीटर का अंतर काटना पड़ता है। इस सड़क पर ट्रक ही परिवहन का एक मात्र माध्यम है। वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया था। जिसके साथ आनंद महिंद्रा ने #MondayMotivation हैशटेग का इस्तेमाल भी किया था।