क्या हो जब आप बड़े चाव से बुलेट लाएं और वो आपकी आँखों के सामने ही जल जाए! (देखें वीडियो)

क्या हो जब आप बड़े चाव से बुलेट लाएं और वो आपकी आँखों के सामने ही जल जाए! (देखें वीडियो)

नई-नवेली गाडी को लेकर आये थे मंदिर पर अज्ञात कारण से जलकर रख हुई बुलेट

सदाबहार गाड़ियों का जिक्र हो और कोई बुलेट की बात न करें ऐसा हो ही नहीं सकता। ये एक ऐसी गाड़ी है जो हर वर्ग, हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। युवाओं में तो इस गाड़ी को लेकर बहुत क्रेज़ है। सोशल मीडिया पर बुलेट के बहुत से वीडियो सामने आते रहते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर बुलेट से जुड़ा वीडियो सामने आ रहा है। जिसे देख यूजर्स का दिल दहल उठा है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक रॉयल एनफील्ड बुलेट को धूधू करते हुए जलते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आया है जो अनंतपुर स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि मंदिर के बाहर खड़ी बुलेट में अचानक आग लग जाती है और तेज धमाके से आप-पास के इलाके में दहशत फैल जाती है।
इस वीडियो में बताया जा रहा है कि ये बुलेट बिलकुल नयी मावेली थी और ये गाड़ी खरीदकर उसका मालिक तकरीबन 387 किलोमीटर दूर उसे चलाकर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर में पूजा के लिए लेकर आया था जहां अज्ञात कारण बुलेट में अचानक आग लग गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, वहीं हर कोई वीडियो को देख सकते में आ गया है। बता दें कि बुलेट में धमाका होने के बाद तो एक बार सभी को लगा कि यह कोई बम धमाका है, लेकिन गाड़ी को जलता देख सभी को समझ में आ गया।