
मध्यप्रदेश: नेताओं के साथ खिचवाना चाहते हो सेल्फी, देने होंगे इतने पैसे
By Loktej
On
मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री ने ऐलान किया है कि उनके साथ सेल्फी लेने पर 100 रुपये चार्ज
किसी भी राजनेता, लोकप्रिय व्यक्ति या किसी कलाकार के प्रशंसक अपने चहेते हस्ती के साथ तस्वीर खिचवाना चाहते है। राजनीतिक नेताओं के साथ उनके समर्थकों की भीड़ हर जगह देखी जा सकती है। पार्टी के आम कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता भी अपने नेताओं के साथ सेल्फी लेने के लिए भी बेताब रहती है।
ऐसे में अब मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। दरअसल मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री ने ऐलान किया है कि उनके साथ सेल्फी लेने पर 100 रुपये चार्ज लगेगा। ये हैरतअंगेज बयान देने वाली मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि सेल्फी लेने में काफी समय लगता है और कभी कभी इस चक्कर में हमें आवश्यक स्थल पर पहुंचाने में देरी हो जाती हैं। ऐसे में अब से जो भी सेल्फी लेगा उसे 100 रुपये देने होंगे और इस रकम का इस्तेमाल संगठन के काम में किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समारोह में बयान देने वाली ऊषा ठाकुर ने 'गुलदस्ते की जगह किताब देकर सम्मान करने की बात भी कही। उन्होंने काम आने वाली कोई किताब देने की बात कही। मंत्री ने नए नियमों की घोषणा तो कर दी है लेकिन यह देखना बाकी है कि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें कैसे लागू करते हैं।
Tags: Madhya Pradesh
Related Posts
