
कारोबार : रूस ने जंग क्या छेड़ी, सोना तो चमक गया!
By Loktej
On
रशिया की और से यूक्रेन पर हमला करने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में काफी तेजी मिली है। मल्टी एक्सचेंज में आज सोने की कीमत साल 2022 के अपने अधिकतम लेवल पर पहुँच गई है। गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में प्रति ग्राम पर 1400 रुपये तक बढ़े है, वहीं चांदी की कीमतों में भी 1.71 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने में आई यह तेजी विश्व में रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव का परिणाम है।
सोने की कीमतों ने 1925 डॉलर के लेवल को पार कर लिया था और 13 महीने के बाद अपने अधिकतम लेवल पर 1950 तक पहुँच गया था। रशिया के हमले के बाद सोने की कीमत 51750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि मार्च वायदे में चांदी की कीमतों में 1106 रुपए का इजाफा देखने मिला है और उसकी कीमत 65691 रुपए हो गई है।
एक्स्पर्ट्स के अनुसार, जल्द ही सोने की कीमत 2000 डॉलर के पार जा सकती है। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में करेक्शन के चलते तीन-चार महीने में ही सोने की कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस तक पहुँच सकती है।
Related Posts
