अब ATM से पैसा निकालना होगा महंगा

अब ATM से पैसा निकालना होगा महंगा

बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर चुकाना होगा 21 रुपये+GST

नया साल आने में अब महज एक महीने जितना ही समय बचा है। कोरोना जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को आने वाले साल से काफी उम्मीदें है पर नया साल अपने साथ एक बुरी खबर लेकर आ रहा है। दरअसल अगले साल यानी 2022 से एटीएम से कैश निकालना जेब पर अच्छा खासा असर करेगा। अगले साल से एटीएम से कैश निकालना और महंगा होने वाला है।जानकारी के अनुसार एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालने के बाद बैंक ग्राहक पर चार्जेज लगा सकते हैं। RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये और GST देना होगा। ये संशोधित दरें 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी।आपको बता दें कि अगले महीने से एटीएम से मुफ्त पैसे निकालने की सीमा पार करने के बाद या लेनदेन की मासिक सीमा से अधिक होने पर 20 रुपये के जगह 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन पर देने होंगे। इस बारे में आरबीआई ने कहा था कि ज्यादा इंटरचेंज चार्ज और जनरल कॉस्ट बढ़ने के कारण ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाकर 21 रुपये करने की इजाजत दी है। हालांकि ग्राहकों अपने स्वयं के बैंक एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। ये वे मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से तीन और गैर-मेट्रो केंद्रों में पांच मुफ्त लेनदेन भी कर सकेंगे। इसके अलावा RBI ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से 6 रुपये करने की इजाजत दी है।

Tags: Feature ATM