महंगाई की एक और मार; सिंगतेल की कीमत में इजाफा

महंगाई की एक और मार; सिंगतेल की कीमत में इजाफा

प्रति डब्बे पर बढ़े 15 रुपए, 2400 रुपए प्रति डब्बे हुई कीमत

कोरोना के बाद से महंगाई की मार आम आदमी की कमर सीधी नहीं होने दे रही है। पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रही कीमतों के बाद अब सींगतेल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। सींगतेल के प्रति डब्बे पर 15 रुपए का इजाफा देखने मिला है, जिसके चलते अब सिंगतेल के एक डब्बे की कीमत अब 2400 रुपए तक पहुँच गई थी। हालांकि फिलहाल कपासीया तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। 
सिंगतेल भरकर रखने के समय में ही सिंगतेल की कीमतों में इजाफा देखने मिला है, जिसके चलते सामान्य प्रजा पर काफी असर हो सकती है। उल्लेखनीय है कि मई महीने में ही सिंगतेल की कीमतों में 150 रुपए की कमी हुई थी। इसके अलावा कपासिया तेल के कीमतों में 15 रुपए कम किए गए थे। हालांकि अब एक बार फिर से तेलों की कीमत में इजाफा देखने मिल रहा है। 
एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगतेल में पिछले कई समय से चीन के साथ व्यापार बंद है। इसके अलावा इम्पोर्ट तेल के कीमत में भी काबू में आए थे, जिसके चलते सिंगतेल की कीमतों में कमी आई थी। हालांकि एक बार फिर से अब सभी तेलों की कीमतों में इजाफा देखने मिला है। 
Tags: Business