महंगी हुई रॉयल एनफिल्ड बाईक्स, जानें क्या हैं इसके कारण

कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ते भाव की वजह से गाड़ियों की कीमतों में हुआ इजाफा

आज कल के युवाओं की बाइक के लिए पहली पसंद काही जाने वाली रॉयल एनफील्ड के चाहकों के लिए एक खराब समाचार है। कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। कोरोना महामारी के कारण कच्चे माल की कीमतों में हुये इजाफे का हवाला देते हुये कंपनी ने यह वृद्धि की है। कंपनी द्वारा कीमतों में जो वृद्धि की गई है वह अलग अलग वेरिएंट के अनुसार अलफ अलग है। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती मोटर साइकल Royal Enfield 350 की कीमतों में 7000 से लेकर 13 हजार तक की वृद्धि की है। जनवरी 2021 में जहां Royal Enfield 350 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,33,446 रुए थी वह अब बढ़कर 1,40,828 रुपए हो गई है। 
वहीं Royal Enfield 350 X KS की एक्स शोरूम कीमत 1,27,279 रुपए से बढ़ कर 1,34,347 रुपए हुई है। बात करे Enfield 350 ES की तो उसकी कीमत 1,42,890 रुपए से बढ़ कर 1,55,480 हो चुकी है। कंपनी द्वारा अपनी क्लासिक 350 में 10 हजार का इजाफा किया गया है। क्लासिक 350 के ड्यूयल चेनल एबीएस जिसकी कीमत 1,80,880 रुपए थे वह बढ़ कर 1,98,600 हो चुकी है। इसके अल्वा लेटेस्ट Meteor 350 की कीमत में 6000 रुपए का इजाफा किया गया है। 
उल्लेखनीय है की साल की शुरुआत में लगभग हर ऑटो कंपनियों ने फॉर व्हीलर्स और टू व्हीलर्स की कीमतों में इजाफा किया है। जिसका मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में हुआ इजाफा है। इसी के कारण आम प्रजा की जेब पर भी इसकी असर हो रही है। 
Tags: Business