विम्बलडन चैम्पियनशिप 2022 : मैच के बाद राफेल नडाल ने अपने व्यवहार के लिए सोनेगो से मांगी माफ़ी

विम्बलडन चैम्पियनशिप 2022 : मैच के बाद राफेल नडाल ने अपने व्यवहार के लिए सोनेगो से मांगी माफ़ी

नडाल इतालवी खिलाड़ी सोनेगो द्वारा कोर्ट पर किए जा रहे शोर से काफी ज्यादा परेशान हो रहे थे और इसको लेकर नडाल ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था

विम्बलडन चैम्पियनशिप 2022 के पुरुष वर्ग में पूर्व विश्व नंबर 1 और दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने तीसरे दौर के अपने विरोधी खिलाड़ी इटली के लोरेंजो सोनेगो से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है। नडाल ने तीसरे दौर के मैच में सोनेगो को आसानी से 6-1, 6-2, 6-4 से हराया था और बेहद आसानी से अंतिम 16 में जगह बना ली थी, लेकिन तीसरे सेट के दौरान नडाल ने सोनेगो के साथ बहस की जिसकी वजह से दर्शकों ने उनकी आलोचना की।
यह मैच काफी रोमाचंक रहा लेकिन बीच मैच में राफेल काफी गुस्से में भी नजर आए। लोरेंजो सोनेगो के खिलाफ मैच खेलते समय नडाल ने अपना आपा खोते हुए नजर आए जिसका वीडियो भी अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि नडाल इतालवी खिलाड़ी सोनेगो द्वारा कोर्ट पर किए जा रहे शोर से काफी ज्यादा परेशान हो रहे थे और इसको लेकर नडाल ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था और सोनेगो को नेट पर बुलाकर लंबी बातचीत कर समझाया भी था।  दरअसल मैच के तीसरे सेट में नडाल 4-2 से आगे थे और मैच में सर्विस रिटर्न करने के दौरान सोनेगो आवाज कर रहे थे जो आमतौर पर खिलाड़ी बॉल को रिटर्न करते हुए ताकत लगाते हुए करते हैं। सोनेगो पहली बार मैच में नडाल की सर्विस तोड़ने की कगार पर थे। ऐसे में शायद नडाल को सर्विस टूटने की कगार पर होना पसंद नहीं आया। उन्होंने पहले तो चेयर अंपायर से कुछ बात की और फिर सोनेगो को नेट के पास बुलाकर उन्हें कुछ कहने लगे। 
आपको बता दें कि 22 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी का ये बर्ताव न दर्शकों को और न ही सोनेगो को पसंद आया। सोनेगो ने नडाल की खेल भावना पर सवाल उठाए जिसके बाद मीडिया के सामने नडाल ने अपनी हरकत पर माफी मांगी है। नडाल ने मैच के बाद सोनेगो से माफी मांगी है और कहा कि  'मैं कहना चाहूंगा कि जो कुछ हुआ वह गलत था। मुझे उन्हें नेट पर नहीं बुलाना चाहिए। इसलिए उनसे मैं माफी मांगता हूं। उसमें मेरी गलती है। कोई बात नहीं, मैं इसे समझ चुका हूं। यह कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैंने लॉकर रूम में बात की थी। नडाल ने बताया, ' केवल एक चीज जो मैं कह सकता हूं कि मैंने उसे व्यक्तिगत रूप से देखा है। मेरा इरादा उन्हें बिल्कुल परेशान करने का नहीं था। वहां हमारे कुछ मुद्दे थे, लेकिन बस।'
Tags: Sports