टेनिस की वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी एशले बार्टी ने किया प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा, वीडियो मैसेज शेयर दी फैंस को जानकारी

टेनिस की वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी एशले बार्टी ने किया प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा, वीडियो मैसेज शेयर दी फैंस को जानकारी

कल प्रेस कोन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर करेंगी घोषणा

विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। एशले के इस अचानक निर्णय से फैंस के साथ-साथ टेनिस जगत के सभी दिग्गज भी काफी चौंक गए थे। एशले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर अपने इस निर्णय की जानकारी अपने समर्थकों के साथ साझा की थी। इस बारे में कल यानि की 24 मार्च को वह आधिकारिक तौर पर प्रेस कोन्फ्रेंस कर के घोषणा करेगी। 
25 वर्षीय एशले ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज शेयर करते हुये लिखा कि उनका यह दिन उनके लिए काफी मुश्किल तथा भावनात्मक रहा है। क्योंकि वह प्रोफेशनल टेनिस में से निवृत्ति लेने जा रही है। आगे उन्होंने लिखा कि उन्होंने इस खेल को अपना सर्वस्व दिया है और उसके लिए वह काफी गर्वित भी महसूस करती है। इस सफर में उनका साथ देने वाले सभी लोगों को भी उन्होंने धन्यवाद किया था। 
3 बार कि ग्रांड स्लेम विजेता एशले बार्टी ऑस्ट्रेलिया कि रहने वाली है। उन्होंने 1-1 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और 1 बार विम्बलडन भी जीता है। इसके अलावा उन्होंने ओलिम्पिक गेम्स में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था।
Tags: Sports

Related Posts