सानिया मिर्ज़ा : हार के साथ ख़त्म हुआ भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी का करियर, आखरी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मिली हार

सानिया मिर्ज़ा : हार के साथ ख़त्म हुआ भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी का करियर, आखरी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मिली हार

मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया मिर्जा और राजीव राम की जोड़ी को मिली हार, सानिया एन पहले ही इसे बताया था अपना आखरी टूर्नामेंट

भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में अभियान समाप्त हो गया है। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस मुकाबले में सानिया मिर्जा और राजीव राम की जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की जेसन कुब्लर और जैमी फॉर्लिस की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (7-5) से हरा दिया। सानिया मिर्जा महिला युगल में पहले ही राउंड में हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो चुकी है। इस हार के साथ उनके करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी दावेदारी ख़त्म हो गई। कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने ऐलान किया था कि यह उनके टेनिस करियर का आखिरी सीजन होगा।
बता दें कि सानिया मिर्जा की हार के साथ ही साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। सानिया मिर्जा दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में डबल्स की विजेता रही हैं। उन्होंने 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। फिर 2016 में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ वीमन्स डबल्स का खिताब अपने नाम किया था।
सानिया मिर्जा के करियर की बात करें तो सानिया ने सबसे पहले साल 2005 में इस ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के तीसरे दौर तक का सफर तय किया था। उस समय वह सिंगल्स में खेला करती थीं। सानिया मिर्जा भारत की सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। सानिया ने भारत के लिए तीन मिक्स्ड डबल्स समेत छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।