टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज जीतने वाले खिलाड़ियों को पंजाब सरकार देगी एक-एक करोड़

टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज जीतने वाले खिलाड़ियों को पंजाब सरकार देगी एक-एक करोड़

41 सालों के बाद भारत ने जीता ब्रोंज मैच

41 सालों के बाद भारतीय पुरुष टीम ने ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। टीम द्वारा मेडल जीते जाने के साथ ही पिछले 41 सालों से पड़े सूखे को खतम किया था। टीम द्वारा ब्रोंज जीते जाने पर पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के तमाम हॉकी प्लेयर को एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। 
पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के खेल मंत्री गुरमीत राणा ने ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी थी। गुरमीत ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस पर पंजाब के सभी खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा करते हुये उन्हें काफी खुशी हो रही है। ओलंपिक में मेडल लाने का उत्सव मनाने के लिए वह सभी खिलाड़ियों के आने का इंतजार कर रहे है। 
खेल मंत्री गुरमीत राणा ने कहा की ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट करते हुए कहा कहा था कि काफी मनोरंजक मैच था। देश के युवाओं ने 41 साल बाद ओलंपिक 2020 में मेडल जीता है। उन्हें टीम की शानदार खेल पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को टीम ने जर्मनी को 5-4 से हारा दिया था। टीम इंडिया ने शुरुआत में काफी खराब रही थी। पर इसके बाद टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर लिया। 
Tags: Sports