ओलंपिक (निशानेबाजी) : पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे सौरव, अभिषेक ने किया निराश

ओलंपिक (निशानेबाजी) : पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे सौरव, अभिषेक ने किया निराश

शनिवार शाम को ही होगा फ़ाइनल

टोक्यो, 24 जुलाई (आईएएनएस)| भारत को सौरव चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं लेकिन अभिषेक वर्मा ने निराश किया है। सौरव ने क्वालीफिकेशन में 586 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। सबसे अधिक 28 बार उन्होंने बुल्स आई को हिट किया।
चीन के बोवेन झांग का भी स्को 586 रहा लेकिन वह सिर्फ 18 बार बुल्स आई को हिट कर सके। 36 खिलाड़ियों के क्वालीफिकेशन राउंड से 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंच हैं। इनमें अभिषेक का 17वां स्थान रहा। अभिषेक ने 575 स्कोर किया और 19 बार बुल्स आई को हिट किया। सौरव ने छह सीरीज में क्रमश: 95, 98, 98, 100, 98, 97 स्कोर पाया जबकि अभिषेक 94, 96,98, 97,98,92 स्कोर हासिल कर सके थे।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Sports

Related Posts