बॉलीवुड : 'नहीं पसंद तो मत देखिए फिल्म!', करीना कपूर के बाद अब इस अभिनेत्री की फिसली जुबान, लोगों ने कहा 'चैलेंज एक्सेप्टेड'
By Loktej
On
अपनी आपने वाली फिल्म के प्रोमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में भड़की आलिया भट्ट, लोगों ने शुरू किया बॉयकॉटआलिया और बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड
इन दिनों किसी न किसी कारण चर्चा में रहने वाली आलिया भट्ट एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पहले रणबीर कपूर के साथ अचानक शादी को लेकर आलिया भट्ट मुद्दा बनी हुई थी। फिर पिछले दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। जिसके बाद कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेबी बंप के साथ भी स्पॉट किया गया। साथ ही वो अपने अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सुर्खियों में रही। साथ ही ये अभिनेत्री अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती है। अब एक बार फिर वो अपने ऐसे ही एक बयान के कारण चर्चा में है। आलिया के हालिया बयान का क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है, जिसके बाद अब कई ट्विटर यूजर्स कह रहे हैं कि वे उनकी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का बहिष्कार करेंगे।
स्टार-किड होने की वजह से उनको बहुत कुछ सुनना पड़ा है
आपको बता दें कि अपने आने वाली बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में व्यस्त अभिनेत्री ने हाल ही में बॉलीवुड पर छाए 'बहिष्कार ग्रहण' और भाई भतीजावाद मुद्दे पर एक विवादित बयान दिया है। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। हाल ही में मिड डे को दिए अपने एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि स्टार-किड होने की वजह से उनको बहुत कुछ सुनना पड़ा है और अभी भी वो सब जारी है। ये सारे चीज़ों से उनको फ़र्क़ पड़ता है। आगे आलिया ने इंटरव्यू में कहा कि 'अगर आपको मैं पसंद नहीं हूं तो मेरी फिल्में मत देखिए।' अब आलिया भट्ट अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर आलिया के ऊपर बने मीम की मानों जैसे बाहर आ गई है। आलिया भट्ट अपने बयान के बाद से लगातार ट्रोल हो रहीं हैं। अब लोग एक्ट्रेस की फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी बॉयकॉट करते नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर ने भी दिया था ऐसा बयान, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी लालसिंह चड्ढा
इससे पहले करीना कपूर खान ने भी ऐसा ही कुछ बयान दिया था। इसके बाद लोगों ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए लालसिंह चड्ढा का जमकर बहिष्कार किया। जिसका प्रमाण फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर आने वाले आंकड़ो से साफ देखा जा सकता हैं। अब देखना मज़ेदार रहेगा कि दर्शक आलिया और उनकी फिल्म के साथ क्या करते हैं!
जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है ब्रह्मास्त्र
बता दें कि आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नारागर्जुन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा भी आलिया के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आलिया की फिल्म डार्लिंग्स रिलीज हुई है. जिसमें शेफाली शाह और विजय वर्मा भी अहम भूमिका में थे।