
शरवरी ने अपने कैरियर में मिली सफलताओं के लिए माता-पिता को दिया श्रेय
By Loktej
On
19 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी शरवरी की 'बंटी और बबली 2'
मुंबई,(आईएएनएस)| शारवरी 'बबली और बंटी 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शरवरी अपनी सफलताओं का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। शरवरी ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ मॉल जाती थी। वहां जाकर मैं प्रतियोगितामें भाग लेती थे, चाहे वह नृत्य, गायन, अभिनय या दौड़ हो, मेरे पिता मुझे प्रोत्साहित करते थे। शरवरी का कहना है, "माता-पिता की बदौलत मुझे मंच से कभी भी डर नहीं लगा है। जब मैं एक बच्ची थी तो मेरी माँ (नम्रता) मुझे मेरे पड़ोस के कार्यों में नृत्य से लेकर शो की तुलना करने तक की सभी गतिविधियों के लिए साइन अप करती थीं।"
शरवरी ने कहा कि मुझे याद है कि वह मंच के पीछे खड़ी रहती थी और पूरे शो में मुझे अलग-अलग पोशाक में बदलने में मदद करती थी। शरवरी का कहना है कि उनहोंने सोच लिया था कि वह अपने माता-पिता के लिए एक्टर बनेंगी। शरवरी ने अपने माता-पिता को अपना सबसे बड़ा चीयरलीडर्स बताया। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि मैं अपने जीवन में जो भी काम करूंगी, उनहें उस पर गर्व होगा। बात फिल्म की करें तो यशराज फिल्म्स की 'बबली और बंटी 2' 19 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Bollywood