जैकी भगनानी, अन्य 8 पर मॉडल ने लगाए कथित दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप

जैकी भगनानी, अन्य 8 पर मॉडल ने लगाए कथित दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप

फिल्मों में रोल दिलाने के लिए यौन शोषण किए होने के लगाए आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफ़आईआर

बांद्रा पुलिस ने एक पूर्व मॉडल और गीतकार द्वारा की गई कथित दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायत के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। नामित नौ हाई-प्रोफाइल लोगों में अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी, ग्लैमर फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन और टी-सीरीज के कृष्ण कुमार शामिल हैं। क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक अनिर्बान ब्लाह, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर, गुरुज्योत सिंह और विष्णु वर्धन इंदुरी का नाम 26 मई को दर्ज की गई पहली सूचना रिपोर्ट में है।
मीडिया से बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मॉडल ने कहा की वह मुंबई में हीरोइन बनने आई थी , पर उपयुक्त लोगों ने फिल्मों में रोल दिलाने के बहाने अलग-अलग समय पर उसका यौन-शोषण किया'। फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन पर मॉडल ने कई बार दुष्कर्म करने के आरोप भी लगाए है। 
निर्माता अजित ठाकुर ने मॉडल के इस  आरोपों का खंडन किया है। अजित ठाकुर के वकील ने इस बारे में बताते हुये कहा कि मॉडल द्वारा लगाए गए सभी आरोप सरासर गलत है। सारे आरोप निर्माता को बदनाम करने के इरादे से लगाए गए है। पुलिस ने पूरे मामले में मॉडल की शिकायत के आधार पर धारा 376 और 354 के तहत्त केस दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि पूरे मामले में अभी तक पुलिस द्वारा किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

Tags: Bollywood