सूरत को नई विशिष्ट पहचान देने वाले डायमंड बुर्ज़ तथा ड्रीम सिटी प्रधानमंत्री के दीर्घदृष्टिपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट : सीएम भुपेन्द्र पटेल

सूरत को नई विशिष्ट पहचान देने वाले डायमंड बुर्ज़ तथा ड्रीम सिटी प्रधानमंत्री के दीर्घदृष्टिपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट : सीएम भुपेन्द्र पटेल

ईज़ ऑफ़ लिविंग के लिए शहरों के सर्वांगीण विकास का संकल्प है

मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने कहा कि आज़ादी के अमृतकाल में विकसित भारत का प्रधानमंत्री का सपना साकार करने हेतु ईज़ ऑफ़ लिविंग के लिए शहरों के सर्वांगीण विकास का संकल्प है। गुजरात में स्मार्ट सिटी, अमृत प्रोजेक्ट एवं स्वच्छ भारत प्रोजेक्ट के माध्यम से शहरों को आधुनिक व विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। श्री पटेल ने सहर्ष कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब-जब गुजरात आते हैं, तब-तब विकास की भेंट देते हैं। नवरात्रि का त्योहार होने के बावजूद प्रधानमंत्री के आगमन से सूरत में दीपावली जैसा माहौल जमा है। श्री पटेल ने सूरतवासियों को अरबों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की भेंट मिलने पर अभिनंदन दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण योजनांतर्गत 80 करोड़ ग़रीबों को नि:शुल्क राशन योजना की अवधि तीन माह बढ़ाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि तापी में बाढ़ के बाद सूरत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिवंत मार्गदर्शन में विकास की राह पकड़ी और उसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। श्री पटेल ने स्वच्छता में देश में दूसरे स्थान पर आने के लिए सूरत को अभिनंदन दिया।

हज़ीरा रोरो पैक्स टर्मिनल से व्यापार जगत एवं कृषि क्षेत्र को लाभ होगा


उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का लाभ गुजरात को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 तक सूरत में सार्वजनिक परिवहन सेवा में 80 प्रतिशत ई-बसें शुरू हो जाएंगी। हज़ीरा रोरो पैक्स टर्मिनल के कारण कॉमर्शियल हब सूरत तथा कृषि हब सौराष्ट्र के बीच दूरी कम हो जाने से व्यापार जगत एवं कृषि क्षेत्र को लाभ होगा।

होलिस्टिक विकास के साथ मॉडल सिटी बन रहा है सूरत


मुख्यमंत्री ने कहा कि बायोडाइवर्सिटी पार्क के निर्माण से जल प्रदूषण रोकथाम के साथ-साथ ग्रीन सिटी का उद्देश्य भी साकार होगा। सूरत को ग्रीन सिटी बनाने के लक्ष्य के साथ सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। सूरत होलिस्टिक विकास के साथ मॉडल सिटी बन रहा है। उन्होंने कहा कि सूरत ज़िले के 183 गाँवों को 4 जलापूर्ति योजनाओं की भेंट मिली है। गुजरात में नल से जल योजना में 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। राज्य सरकार शीघ्र ही इस योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करेगी।
मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने कहा कि सूरत को नई विशिष्ट पहचान देने वाले डायमंड बुर्ज़ तथा ड्रीम सिटी प्रधानमंत्री के दीर्घदृष्टिपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। खजोद में प्रगतिरत डायमंड बुर्ज़ प्रोजेक्ट के कारण सूरत के हीरा उद्योग की चमक-दमक भी बढ़ रही है।
इस अवसर पर केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शनाबेन जरदोश, नवसारी के सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, परिवहन मंत्री पूर्णेशभाई मोदी, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल, विनोद रादडिया, सांसद प्रभु वसावा, विधायकगण, सूरत की महापौर श्रीमती हेमालीबेन बोघावाला, सूरत ज़िला पंचायत अध्यक्ष भावेशभाई पटेल, सूरत महानगर पालिका आयुक्त बंछानिधि पाणि, सूरत ज़िला कलेक्टर आयुष ओक, अग्रणी, पदाधिकारीगण, अधिकारीगण 
सहित बड़ी संख्या में नगरजन उपस्थित रहे।
Tags: 0