
सूरत : कॉलेज में छात्रों की मारपीट में पिता-पुत्र पर हमला
By Loktej
On
सुलह करने गए पिता पर छात्रों की भीड़ ने घायल कर दिया , पुलिस ने किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
दो छात्रों के बीच सुलाह करने गए छात्र को ही जान से मारने की धमकी दी गयी, घबराए छात्र ने पिता को फोन किया
वेसु स्थित अग्रवाल विद्याविहार कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद को सुलझाने जा रहे एक छात्र व उसके पिता समेत चार लोगों पर धारदार हथियार से वार कर पिता पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस मामले में पुलिस शिकयात होने पर उमरा पुलिस ने जांच शुरू की।
कॉलेज के छात्रों के बीच झगडा सुलजाने गए पिता पुत्र पर हमला
वेसु में आगम शॉपिंग वर्ल्ड के पास अग्रवाल विद्याविहार कॉलेज में पढ़ने वाले सूरजपाल शंभू सिंह राठौर (21) के दोस्त निशांत का कल कॉलेज में झगड़ा हो गया। तो सूरजपाल ने हस्तक्षेप किया और निशांत को रिहा कर दिया। लेकिन निशांत से झगड़ा करने वाले निखिलगिरी, शिवम राजपूत, अमन राजपूत, कमल झा और चंद्रेश ने सूरजपाल को जान से मारने की धमकी दी। तो घबराए सूरजपाल ने अपने पिता शंभूसिंह हरिसिंह राठौड़ (निवास 49, हरिधाम सोसाइटी, बमरोली-पांडेसरा रोड) को फोन किया, जो बिजली की दुकान के अलावा निर्माण का काम करता है। शंभुसिंह तुरंत कॉलेज के प्रिंसिपल से मोबाइल पर बात करने के बाद अन्य छात्रों को समझाने के लिए कॉलेज गए जिन्होंने सूरजपाल को धमकी दी थी। लेकिन निखिलगिरी और उसके दोस्त कॉलेज छोड़कर आगम शॉपिंग वर्ल्ड के पास बैठ गए। तो शंभू सिंह और सूरजपाल और उनके दोस्त हर्ष और मोहित निखिलगिरी को समझाने गए। लेकिन निखिलगिरी समेत सभी शंभू सिंह सूरजपाल, हर्ष और मोहित पर टूट पड़े और उन्हें बेरहमी से पीटा। साथ ही शंभूसिंह के सिर के बीचोंबीच धारदार हथियार से जबकि सूरजपाल के कान के पास सिर में वार किया गया। जिसमें शंभू सिंह वहीं बेहोश हो गया। घटना के बाद स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया। घायल पिता-पुत्र को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। इस मामले को लेकर उमरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गयी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Tags: