नवसारी : युवक समुद्र में डूबने लगा था तभी 2 होमगार्ड आए और...

नवसारी : युवक समुद्र में डूबने लगा था तभी 2 होमगार्ड आए और...

समुद्र तट पर ड्यूटी पर मौजूद होमगार्डने अपनी जान जोखिम में डालकर डूबने वाले शख्स की जन बचाई

सूरत के सचिन के पास आये मारोली में स्थित उभराथ समुद्र में डूब रहे सूरत के एक युवक को बचाने में तट पर ड्यूटी पर तैनात 2 होमगार्डों ने काबिले तारीफ काम किया है. नवसारी जिले में जलालपुर तालुका के दांडी गांव और उभराथ गांव में तटीय क्षेत्र सामने आए हैं। जहां लोग त्योहारों या सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान सैर के लिए जाते हैं। पर्यटक समुद्र तट पर घुमने के साथ-साथ समुद्री स्नान का आनंद लेते हैं। वहीं दूसरी ओर समुद्र में डूबने की घटनाएं भी होती हैं। इन घटनाओं के मद्देनजर छुट्टियों और त्योहारों के दौरान समुद्र तट पर जिला पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाती है।
जानकारी के अनुसार 3 मई को हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार अखात्रीज और मुस्लिम समुदाय का ईद का त्योहार था। छुट्टी का दिन होने के कारण कई पर्यटक समुद्र तट पर आ रहे थे. ऐसे में जिला पुलिस प्रमुख के मार्गदर्शन में, मरोली पुलिस ने पुलिस कर्मियों, होमगार्डों के साथ-साथ सागर रक्षक दल के लोगों के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ यातायात नियमन की व्यवस्था की थी। सूरत अठवागेट के पास नवसारी बाजार, गोपीपुरा मस्जिद गली निवासी मोहम्मद आकिब मोहम्मद शेख दो दिन पहले शाम 7 बजे सूरत से अपने दोस्तों के साथ उभारत बीच घूमने आया था। इस बीच वो समुद्र में नहाने गया। लेकिन जब वह समुद्र में डूबने लगा तो वह मदद के लिए चिल्लाने लगा। समुद्र तट पर ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड सदस्य धीरजभाई गणेशभाई टंडेल और हरीशभाई नरोत्तमभाई टंडेल अपनी जान जोखिम में डालकर समुद्र के पानी में डूब रहे अकीब को डूबने से बचाया और पानी से बाहर निकाला। फिर उन्होंने अकीब की छाती को पंप कर उसके फेफड़ों में गये पानी को बाहर निकालकर उसे बचा लिया। इस प्रकार होमगार्ड धीरजभाई और हरीशभाई ने सराहनीय कार्य किया।
Tags: Gujarat