सूरत : फोस्टा का संविधान बनाने के पश्चात जोन वाईज चुनाव कराने का सुझाव

सूरत :  फोस्टा का संविधान बनाने के पश्चात जोन वाईज चुनाव कराने का सुझाव

फोस्टा चुनाव के लिए शुक्रवार को मोटी बेगमवाडी जोन के कॉ ओर्डिनेटरों की बैठक आयोजित की गयी

मोटी बेगमवाडी जोन के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कि 
शुक्रवार को शाम 4:00 बजे फोस्टा पदाधिकारियों ने मोटी बेगमवाडी को ऑर्डिनेटर सदस्यों के साथ एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग से पहले एसीपी बी.एन. दवे के साथ मोटी बेगमवाडी एवं रिंग रोड की ट्रैफिक समस्या के बारे में विचार विमर्श हुआ उसके बाद विधिवत रूप से मीटिंग शुरू की गई। मीटिंग में उपस्थित विभिन्न मार्केट से पधारे हुए को ऑर्डिनेटर सदस्यों द्वारा निम्नलिखित सुझाव प्राप्त हुए।  चुनाव जोन वाइज ही करवाना चाहिए ताकि सभी मार्केट को फोस्टा में प्रतिनिधित्व मिल सके। केवल ट्रेडर्स ही फोस्टा का सदस्य होना चाहिए ।  समानांतर संस्था के सक्रिय सदस्य को फोस्टा में प्रतिनिधित्व नहीं मिलना चाहिए। फोस्टा का संविधान जल्दी से जल्दी तैयार करना चाहिए। संविधान बनाने के पश्चात चुनाव होना चाहिए ताकि संस्था मजबूत बन सके। फोस्टा मैं मनोनीत सदस्य भी लेना चाहिए ताकि जो व्यापारी चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते हैं उनको भी प्रतिनिधित्व मिल सके। कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने 2021 तक का हिसाब प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने फोस्टा द्वारा व्यापारिक हित में किए गए कार्यों की सराहना की। सह सचिव पुरुषोत्तम अग्रवाल ने विभिन्न मार्केट से पधारे हुए सभी कोऑर्डिनेटर सदस्यों का आभार प्रस्तुत किया। फोस्टा द्वारा जल्दी ही आगामी दिनों में एक और जोन की मीटिंग बुलाकर सलाह मशौरा किया जाएगा। आज की मीटिंग में फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गोकुलचंद बजाज, पुरुषोतम अग्रवाल, रंगनाथ सारडा, ललित जैन, रामरतन वोहरा, जे.पी. शर्मा, राजेश दोषी, दीपचंद्र चौधरी, मोहन सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।
Tags: