सूरत : शहर -जिले में कोरोना के नए 73 केस, 169 मरीज हुए डिस्चार्ज

सूरत : शहर -जिले में कोरोना के नए 73 केस, 169 मरीज हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना संक्रमण तेजी से कम होने लगा है, मंगलवार को कोरोना से 3 की मौत, एक्टिव मरीज की संख्या 809

अब तक कुल संक्रमित 204660 स्वस्थ हुए 201618
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से लगातार घट रही है। शहर-जिले में मंगलवार को  सौ से भी कम 73 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 169 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 2,04,660 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2233 की मौत हुई और 201618 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
शहर में मंगलवार को नए 38 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,61,988 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1681 मरीजों को मौत हो चुंकी है। आज शहर से 90 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब तक शहर में से 1,59,935  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 02,  वराछा-ए जोन से 01,  वराछा-बी जोन से 01, रांदेर जोन से 12,  कतारगाम जोन से 08,  लिंबायत जोन से 02, उधना ए जोन से 03, उधना बी जोन से 01 , अठवा जोन से 08 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 13010, वराछा-ए जोन में 16127,  वराछा बी जोन में 14101, रांदेर जोन में 33466,  कतारगाम जोन में 21401, लिंबायत जोन में 14946,  उधना ए जोन में 13994, और उधना बी जोन में 1134 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 33809 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1681 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 552 लोगों की मौत हुई है। शहर- जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 809 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 12 और स्मीमेर अस्पताल में 11 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 31 हो गई है। 
Tags: